
सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना के अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र का वार्षिक चुनाव दिनांक 8 जनवरी 2021 को अभियंता मनोरंजन केंद्र में चुनाव अधिकारी इं अभय सिंह एवं संगठन के वर्तमान अध्यक्ष इं सचिन राज यादव के देखरेख में संपन्न हुआ I सुबह 9:30 बजे से मनोरंजन केंद्र में चुनाव अधिकारी सहित सदस्यों का जमावड़ा शुरू हो गया I सर्वप्रथम 288 मतदाताओं की मतदाता सूची सूचना पट्ट पर चस्पा की गई I चुनावी प्रक्रिया 9:30 बजे नामांकन के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर इं कुलदीप मौर्या एवं इं विजय चौरसिया का नामांकन आया I महासचिव पद पर इं अमित कुमार एवं इं दिनेश विश्वकर्मा का नामांकन आया I बाकी 7 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ I 11:00 बजे अध्यक्ष एवं महासचिव 2 पदों पर चुनाव प्रारंभ हुआ I सायं 4:00 बजे तक चुनावी मतदान हुआ I सदस्यों की गहमागहमी के साथ मतदान 11:00 बजे से 4:00 बजे तक हुआ I 4:00 बजे मतदान समाप्त हुआ मतदाता सूची में 288 मतदाताओं में से 262 मतदाताओं ने अपने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें परियोजना में कार्यरत महिला कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया I मतों की गिनती प्रारम्भ हुई I 5:30 बजे मतों की गिनती पूर्ण हुई I चुनाव अधिकारी ने अधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर 178 मत पाकर इं कुलदीप मौर्या विजई घोषित हुए, अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी इंजीनियर विजय चौरसिया को 84 मतों पर संतोष करना पड़ा I महासचिव पद के प्रत्याशी इं दिनेश विश्वकर्मा को 150 मत मिले और वह विजई घोषित किए गए, इनके साथ प्रत्याशी इं अमित कुमार को 111 मत प्राप्त हुए एवं शेष 7 पदों पर, उपाध्यक्ष पद पर इं बृजेश कुमार, वित्त सचिव पद पर इं इंद्रजीत बिन्द, क्रीड़ा सचिव पद पर इं सतीश कुमार सिंह सांस्कृतिक सचिव पद पर इं मोहित यादव संयुक्त सचिव पद पर इं दिलीप कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए I चुनाव अधिकारी सभी 9 पदों पर निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई I सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन एवं सम्मान किया गया I चुनाव अधिकारी ने सबको मिलजुल कर एक साथ सहयोग की भावना से काम करने की अपील की I चुनाव अधिकारी के सहयोग के लिए इंजीनियर अनूप कुमार वर्मा इं आलोक विश्वकर्मा, इं अर्पित जायसवाल, इं ज्ञानेंद्र पटेल, एवं सभी सदस्यों में सहयोग एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए वॉलिंटियर्स के रूप में इं सुरेश सिंह, इं अयाज अहमद एवं इं सुभाष चंद्र, इं अभिषेक कुमार, सिंह इं पुष्पेंद्र सिंह, इं सत्यम यादव, इं रविंद्र सिंह, इं मनोज पाल, इं सुभाष सिंह कुशवाहा, इं राजेश कुमार सिंह, इं डीएस यादव इं मनीष सिंह इं सूर्य प्रताप मद्धेशिया इं विवेक कुमार इत्यादि मौजूद रहे I
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal