रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरिहवा के तत्वावधान में हो रहे दो दिवसीय 18वी अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का उद्धघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि अभिजीत सिंह(महाप्रबंधक हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग),विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया एस पी सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजानी, प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर के अध्यक्ष मोहम्मद इकरार व अखिलेश देव पांडेय ने सामूहिक रूप से फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया । उद्धघाटन शो मैच संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरिहवा और लीलाडेवा के बीच खेला गया। जिसमे बकरिहवा ने लीलाडेवा को हराया। मैच में निर्णायक की भूमिका में कैलाश यादव, मुकेश पाण्डेय और स्कोरर विनोद लल्ला और कमेंटेटर रामचरन, भागवत ने निभाया। क्लब के पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की कुल 24टीम जिसमे एस पी एस
महुवारिया,जिगन्हवा,बभनी ,आरसीबी गोहड़ा, बीबीएम क्लब नौडीहा,बकरिहवा,लीलाडेवा, डोडहर,अम्बेडकर नगर राजमिलान सिद्धिकला, चाचर, बगईनार ने अपना नामांकन करा लिया है शेष टीम आ रही हैं। पहले चक्र के नाक आउट बॉलीबाल मैच में लीलाडेवा ने एस.पी.एस महुवरिया को 21-18 ,जिगनहवा ने बभनी को 21-14 ,म्योरपुर ने रासपहरी को 21-15 से हरा कर अगले कर्म में पहुची।और शेष मैच चालू हैं। इस मौके पर संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के संरक्षक डॉ रामप्रसाद गोड़ रामअवध प्रधान प्रतिनिधि अंजानी, प्रबन्धक बृजेश कुमार सिंह,प्यारेमोहन प्रधान प्रतिनिधि सेंदुर,अध्यक्ष मनीराम गुप्ता,उपाध्यक्ष श्याम लाल,रामनरेश प्रजापति,ग्राम प्रधान खम्हरिया इजाजत शेख, ग्राम प्रधान पिण्डारी रामसजीवन सहित समिति के समस्त खिलाड़ी व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।