उत्तर प्रदेश सीमेंट निगम के पूर्व महाप्रबंधक का निधन, कर्मचारियों ने शोक संवेदना की ब्यक्त

गुरमा-सोनभद्र : उत्तर प्रदेश सीमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पूर्व में संचालित डाला, चुर्क-गुरमा और चुनार सीमेंट फैक्ट्री के पूर्व महाप्रबंधक गिरिजा शंकर राय का वाराणसी के एक अस्पताल में शुक्रवार को प्रात: काल निधन हो गया। अपने मिलनसार स्वभाव और कर्तव्यपरायणता के लिए विख्यात श्री राय के निधन की सूचना से सीमेंट निगम के पूर्व कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में भी प्रधानाचार्य,शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने भी दो मिनट का मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि दी और सीमेंट निगम में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को याद किया।

Translate »