सोनभद्र।एसटीएफ ने अवैध शराब निर्माण, बिक्री, रखने का भण्डाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का उपकरण, निर्मित शराब, कूटरचित रैपर, बारकोड आदि की बरामदगी।एस0टी0एफ लखनऊ, आबकारी विभाग सोनभद्र तथा थाना घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व कूटरचित से सम्बंधित 08 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, भारी मात्रा में माल व 239350 रुपये नगदी की बरामदगी – निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी एस0टी0एफ लखनऊ उ0प्र0 टीम, आबकारी सोनभद्र तथा थाना घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण, बिक्री, रखने का भण्डाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का उपकरण, निर्मित शराब, कूटरचित रैपर, बारकोड आदि की बरामदगी की गयी तथा मौके से 08 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । टीम द्वारा की गयी बरामदगी का विवरण निम्नवत है –
01. 120 लीटर एल्कोहल व स्प्रिट ( 90 लीटर बल्क लीटर एल्कोहल व 30 बल्क लीटर स्प्रिट)
02. एक बण्डल कूट रचित रैपर/स्टीकर
03. ब्लू लाइन देशी शराब (18500 अदद)
04. खाली प्लास्टिक बोतल (15500 अदद)
05. नकली ढक्कन (450 अदद)
06. नकली अवैध देशी शराब ( ब्लू लाइम, 1485 अदद पौवा)
07. 04 अदद प्लास्टिक के गैलन (40 लीटर भरा हुआ)
08. 11 अदद प्लास्टिक के गैलन (40 लीटर खाली)
09. 03 अदद ड्रम खाली (200 लीटर)
10. एक अदद ड्रम खाली (50 लीटर)
11. एक अदद प्लास्टिक बड़ा टब
12. एक अदद चाकू
13. दो अदद ब्लू लाइम फ्लेवर की बोतल
14. 30 अदद खाली गत्ता
15. एक अदद एल्कोहोलोमीटर
16. एक अदद स्वीफ्ट कार (UP 64Y 1717)
17. नगद रुपये 239350 (दो लाख उन्तालिस हजार तीन सौ पचास रुपये)
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 04/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि व 60(2)/72 आबकारी अधिनियम, 63 कॉपीराइट व 104 ट्रेडमार्क अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्तगणः-
1. मंयक कुमार त्रिपाठी पुत्र सूर्यमणि त्रिपाठी निवासी ग्राम कनेठी, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
2. कन्हैया लाल यादव पुत्र स्व0 मुन्नीलाल निवासी भरौली, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
3. भोला कोल पुत्र जमुना कोल निवसी ग्राम कनेठी, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
4. नन्दलाल कोल पुत्र जगरनाथ कोल निवासी ग्राम कनेठी, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
5. रामलाल कुमार पुत्र श्री राम निवासी बढ़ौली, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
6. राजेश कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी तिलौली खुर्द, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
7. कमलेश कुमार पुत्र चिन्तामणि ग्राम कनेठी, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
8. सोहित कुमार सिंह पुत्र स्व0 उदय सिंह निवासी मेढ़ना कला थाना गढ़वा (झारखण्ड)
फरार अभियुक्तगणः-
1. दीपू उर्फ लकी प्रदीप जायसवाल पुत्र केशव जायसवाल निवासी नौगढ़, जनपद चन्दौली ।
2. अंकित जायसवाल पुत्र अज्ञात निवासी खोराडी खटकरिया, थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. निरीक्षक श्री दिलीप कुमार तिवारी, एस0टी0एफ0 लखनऊ (मयटीम) ।
2. निरीक्षक श्री अभय कृष्ण चौधरी आबकारी निरीक्षक सर्किल घोरावल, जनपद सोनभद्र (मयटीम) ।
3. निरीक्षक श्री रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक नगर, जनपद सोनभद्र (मयटीम) ।
4. प्रभारी निरीक्षक श्री देवतानन्द सिंह थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र (मय हमराह) ।