
सोनभद्र । बहुजन समाज पार्टी की बैठक शुक्रवार को निमियाटांड़ के पंचायत भवन में पूर्व मण्डल महासचिव मिर्ज़ापुर जमुना चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक। मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष खरवार पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल रहे | विशिष्ट अतिथि रहे राम विचार गौतम सेक्टर प्रभारी मिर्ज़ापुर मण्डल । मुख्य अतिथि नें कहा कि आने वाले आम चुनाव में बसपा की सरकार बनेगी। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर / आधारित सरकार बनाने के लिए सेक्टर एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूती से पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ जन जन तक पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तरफ से कराए गए कार्यो के बारें में बताने की जरूरत है। राम विचार गौतम ने कहा कि बसपा शासनकाल में सर्व समाज के सम्मान को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने हक अधिकार देने का काम किया। जाति धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं रखा। विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी अनिल मौर्य ने कहा कि बसपा पहले एक मिशन है, जो दलित समाज सर्व समाज एवं समाज के उद्धार के लिए काम कर रही है। बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए पार्टी दिन रात प्रयास कर रही है। इस मौके पर शक्तिनगर सेक्टर अध्यक्ष ए सिंकन्दर भारती शक्तिनगर सेक्टर अध्यक्ष बी जितेंद्र कुमार ,अशोक सागर पूर्व जॉन इंचार्ज छत्तीसगढ़. राजकुमार महेन्द्र कुमार.मोहन कुमार अंकुश राव सागर आकाश गौतम प्रदीप कुमार, संतोष सागर युवा सेवी, संजय भारती उर्फ मोनू शहजाद कुरैसी चन्दन दीपेश राव राममिलान यादव सोनू भारती प्रभात दीपक कुमार करन कुमार सोनू भारती राज कुमार प्रेम लाल राजू सिद्धांत सतेन्द्र लाल बहादूर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal