ओबरा-सोनभद्र-(सतीश चौबे)- स्थानीय राम मंदिर मैदान में आरएमसीसी के तत्वाधान में ओबरा प्रीमियर कप के तीसरे सीजन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ओबरा क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद व व्यवसायी रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया ! व्यवसायी देव प्रकाश मौर्य , सुरेश केसरी व रमेश सिंह यादव ने गुब्बारे को छोड़कर खेल का आगाज किया पहला मैच ओप्पो अटैक व प्रदीप इलेवन के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने

उतरी ओप्पो अटैक की टीम ने 9.3 गेंद पर 72 रन बनाए व असरफ ने सर्वाधिक 37 रनों का योगदान दिया। प्रदीप इलेवन की ओर से बसर व गंगेश ने एक-एक विकेट लिया जवाब में उतरी प्रदीप इलेवन की टीम 10 ओवर में सिर्फ 40 रन ही बना सकी! मैन ऑफ दि मैच असरफ को दिया गया निर्णायक भूमिका में अलीशेर खान और शिवम केशरी रहे। इस दौरान राम मंदिर सचिव नीलकांत तिवारी देवेंद्र केशरी, ज्ञान शंकर शुक्ला, नंदलाल सेठ, दीपक केसरी आदि मौजूद रहे।आयोजक की भूमिका में महेश अग्रवाल, डॉ शिवम् द्विवेदी, लक्ष्मीकांत, बसर खान अल्ताफ, संदीप अग्रवाल, रिंकू सिंह आदि लोग मौजूद रहे व संचालन अभिषेक सेठ ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal