संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि चुर्क बाजार में भाजपा नेताओं के सह पर रोडवेज की जमीन पर अवैध रूप से जिम बनाया जा रहा था। जिसका समाजवादी पार्टी घोर विरोध करती है यदि रोडवेज की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा पर रोक नहीं लगाया जाता है तो समाजवादी पार्टी चुर्क बाजार के आम जनमानस को लेकर जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। श्री कुरैशी ने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा स्वयं अवैध कब्जा किया जाता है और अवैध कब्जा करवाया जाता है और भाजपा के नेता वही कहते हैं कि हम अवैध कब्जा कराने वालों को जेल भेजेंगे जबकि इसका जीता जागता उदाहरण है कि चुर्क बाजार में रोडवेज की सरकारी जमीन पर भाजपा नेताओं के सह पर जिम का निर्माण कराया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं लोगों के

अच्छे दिन आएंगे तो यह दिन कब आएगा उस दिन भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारे सदर विधायक तथा नगर पंचायत चुर्क के अध्यक्षा महोदय कहां थी जब सीमेंट फैक्ट्री बंद होने के बाद लोगों के रोजी रोजगार चले गए थे तथा यही के लोग रोडवेज बस स्टैंडके किनारे छोटी छोटी गोमती रख कर अपनी जिविकोपार्जन चला रहें थे जब इनके दुकानों को नगर पंचायत चुर्क द्वारा अबैध कब्जा दिखाकर उजाड़ने का काम किया गया लेकिन रोडवेज की जमीन पर ओपेन जिम किसके आदेश पर बनाया जा रहा था रोडवेज की जमीन पर अवैध कब्जा से चुर्क बाजार के आम जनमानस में काफी रोष है। श्री कुरैशी ने कहा कि रोडवेज की जमीन पर रोडवेज बस स्टैंड के साथ किनारे लोगों के रोजगार के लिए कुछ दुकाने भी बननी चाहिए भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने जो समाजवादी पार्टी को डिबेट करने के लिए खुला चैलेंज किया गया था उसे समाजवादी पार्टी डिबेट करने के लिए तैयार हैं। भाजपा के नेता एवं बिधायक कभी भी चुर्क बाजार में आकर हमसे एवं समाजवादी पार्टी से डिबेट कर सकते हैं विस्वस्त सूत्रों द्वारा हमें ज्ञात हुआ की अभी कुछ दिन पहले हमारे सदर विधायक भूपेश चौबे ने चुर्क में एक नहीं चार ओपेन जिम बनवाने का फरमान जारी कर रहे थे जबकि सदर विधायक 5 साल पूरे होने को है चुर्क में एक तिनका भी नहीं रखें इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है भाजपा के सरकार में आए दिन हत्या चोरी डकैती अवैध कब्जा बलात्कार हो रहे हैं। इस भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से अजय मालवीय, राजनाथ यादव, चुन्नीलाल, मिश्रीलाल, शत्रुघ्न शर्मा, अजय पटेल, पेबारु यादव, मोहम्मद कलाम, सनी सिंह, अमीरचंद, चंद्रिका प्रसाद, राजू मौर्या, राजन गुप्ता के साथ दर्जनों कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal