म्योरपुर/पंकज सिंह
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेती किसानी जैसे सभी मानकों में दुद्धी पिछड़ा हुआ है. इसलिए दुद्धी को विकास का रास्ता चाहिए। एक जनपक्षीय राजनीति ही दुद्धी का विकास कर सकती है. यह बातें आइपीएफ के रासपहरी में जारी धरने में वक्ताओं ने कहीं वक्ताओं ने कहा कि दुद्धी में विकास के प्रमुख सवाल जमीन के मुद्दे को किसी भी सरकार ने हल नहीं किया। वनाधिकार कानून में पुश्तैनी जमीन पर अधिकार नहीं दिया गया आज भी लोग चुआड़ कच्चे कुएं, बांध और बरसाती नालों
का प्रदूषित पानी को पीकर बेमौत मरने के लिए अभिशप्त है. लाखों की आबादी वाली दुद्धी तहसील के सरकारी अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। यहाँ इंटर व डीग्री कालेज की कमी के कारण बच्चों को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है उद्योग में रोजगार न मिलने से नौजवानों को पलायन करना पड़ता है. यहाँ के लोगों ने सभी दलों को चुना पर हालात नही बदले इसलिए एक जन राजनीति ही यहाँ विकास के रास्ते को बनाने का काम करेगी। धरने में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, इंद्रदेव खरवार, बिरझन गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, संजय कुमार गोंड़, राम विचार गोंड़, राजमन गोंड़ आदि लोग रहे।