
अनपरा तापीय परियोजना अनपरा से सफलतापूर्वक अपनी सेवा प्रदान करने के बाद दो अभियंता इं. हरिशंकर चौधरी एवं इं उदेश्वर विश्वकर्मा दिनाँक 13.12. 2021 को सेवानिवृत्त हुए I अनपरा तापीय परियोजना अनपरा के संबंधित खंड ने दोनों अभियंताओं को उनकी सेवानिवृत्ति के उपरांत परियोजना परिसर के अंदर भावभीनी विदाई दी I
अपनी परंपरा के अनुसार दिनांक 05.12.2022 को जूनियर इंजीनियर संगठन अनपरा शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र अनपरा में वर्तमान अध्यक्ष इंजीनियर सचिन राज की अगुवाई में पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक इं हरिशंकर चौधरी एवं इं उदेश्वेर विश्वकर्मा को फूल माला पहनाकर एवं बुके से सम्मानित किया गया I उपाध्यक्ष एवं संचालक इं. सत्यम यादव ने उनके जीवन परिचय की संक्षिप्त जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I इं. अनूप वर्मा एवं इं. के के पांडेय ने दोनों सेवानिवृत्त अभियंताओं को शाल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया I इं. वशिष्ठ सिंह ने अपने संबोधन में भावभीनी व मार्मिक शब्दों से संबोधन करते हुए सबकी आंखों को नम कर दिया I आपने उनके बारे में ढेर सारी खूबियों को गिनाया I इंजीनियर हरिशंकर चौधरी के दिल अजीज रहे इं. सुरेश सिंह ने अपने चिर परिचित शायराना अंदाज में उनके बारे में कहा कि हीरे करोड़ों बिखरे हैं जहां में, इसे परखे या तो जौहरी या तो चौधरी पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं आशुतोष द्विवेदी, केंद्रीय महासचिव इंजीनियर अनुप वर्मा, केंद्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर के के पांडेय, पूर्व सचिव इं, रामकेश, वर्तमान अध्यक्ष इं सचिन राज यादव, विदाई एवं सम्मान समारोह का संचालन कर रहे उपाध्यक्ष इंजीनियर सत्यम यादव इन सभी लोगों ने इं. हरिशंकर चौधरी एवं इं. उदेश्वर विश्वकर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप दोनों ऐसे पुरोधा थे जिन्होंने परियोजना के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं संगठन के लिए आपने अपने जोश और खरोश एवं कुशल नेतृत्व से संगठन को ऊंचाइयों पर ले गए आप एक सरल हृदय भी रखते थे मधुर स्वभाव के धनी एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अनपरा में आपने अपना वर्चस्व कायम रखा I आपके उत्कृष्ट कार्यों को परियोजना एवं संगठन हमेशा याद रखेगा I इं. हरिशंकर चौधरी एवं इं. उदेश्वर विश्वकर्मा ने संगठन का आभार प्रकट करते हुए सभी साथियों के साथ बिताए हुए पल को याद करते हुए सबका आभार प्रकट किया I सभी लोगों को यह भी आश्वस्त किया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत मैं यहां से विदा जरूर हो रहा हूं लेकिन मैं आप सभी लोगों के दिलों में हमेशा याद बनकर समाया रहूँगा एवं आप सब को हमारी जब भी जरूरत होगी जब भी हमें याद किया जाएगा मैं अनपरा की धरती पर एवं आप सब लोगों को अपनी सेवा देने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा I इस अवसर पर अवर अभियंता मनोरंजन केंद्र में आयोजित विदाई एवं सम्मान समारोह में संगठन के सचिव इं ज्ञानेंद्र पटेल, वित्त सचिव इं डीएस यादव, लेखा अध्यक्ष इं सुरेश सिंह, संगठन सचिव इं मनोज पाल, प्रचार सचिव इं दीपक बिंद मीडिया प्रभारी इं अयाज अहमद एवं सदस्यों में इं रमाकांत यादव, इं गिरिजेश सिंह, इं एस बी राय, इं सुभाष चंद्र, इं डीके सिंह, इं अभिषेक कुमार सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता सम्मिलित हुए I
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal