ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- थाने से रेलवे स्टेशन रोड पर महज सौ मीटर दूर झारखंड बॉर्डर पर स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में आज कैंप लगाकर 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र व छात्राओं को कोविड-19 का टीकाकरण विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.ओम प्रकाश सिंह व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सत्येंद्र प्रसाद के निगरानी में 195 छात्र व छात्राओं को टीका लगवाया गया। सुबह ज्यो ही विद्यालय में

कोविड-19 के वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो विद्यालय में मौजूद छात्र व छात्राएं पहले थोड़ा झिझके व डर भी लगा लेकिन जैसे-जैसे वैक्सीन लगती गई विद्यार्थियों के मन का डर भी खत्म होने लगा फिर तो कुछ ही देर के बाद माहौल ही बदल गया। घबराहट को भूलकर छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई आलम यह हो गया कि पहले हम पहले हम की होड़ मच गई। वही मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं के अंदर बैठे डर को दूर करने के लिए कहा कि सरकार के द्वारा देश में फैली कोरोना जैसी महामारी बीमारी को रोकने के लिए पहले कोविड-19 का वैक्सीन 18 वर्ष से ऊपर वालों को लगवाया गया तत्पश्चात 15 से 18 वर्ष के आयु वाले समस्त लोगों को लगवाना अनिवार्य है ताकि आपका जीवन सुरक्षित रह सके, तभी आप आगे की पढ़ाई पढ़ कर अपने जीवन को ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। तत्पश्चात छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर टीकाकरण में भाग लिया टीकाकरण करने आए स्वास्थ्य विभाग की टीम में सीएचओ सीमा कुमारी, अंजली कुमारी, फौजदार प्रसाद एनम कुंती देवी, रेखा देवी आशा रुकमणी देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी सहित विद्यालय के शिक्षक गण मौके पर मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal