सोनाचंल मे बढता कोरोना संक्रमण का दायरा

सोनभद्र- सर्वेश श्रीवास्तव

● जिले में एक बार फिर कोरोना पहुंचा दहाई की संख्या में

● स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम व शिक्षा विभाग के कर्मचारी समेत 13 मिले कोरोना पॉजिटिव

● जिले मे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या मे लगातार इजाफा

● विकास खण्ड म्योरपुर, चोपन, घोरावल व रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रों में मिले कोरोना पॉजिटिव

● इतनी ज्यादा मात्रा में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप

● एक दिन में पांच महिने बाद मिले दहाई की संख्या में कोरोना पाजिटिव मरीज

Translate »