म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज परिसर में मंगलवार को म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि म्योरपुर गणेश कुमार जायसवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य इरफान अहमद खान व श्याम नरायण पनिका ने सँयुक्त रूप से विधिविधान के साथ भूमि पूजन कर तथा नारियल तोड़

परिसर में इण्टर लाकिंग कार्य का उद्धघाटन किया। ब्लाक प्रमुख श्री गोंड़ ने क्या की बरसात के दिनों में परिसर पानी जम जाती है जिस कारण बच्चो को आने जाने में दिक्कत होती है। उन्होंने बताया स्कूल प्रांगण कस्बा के बीचों बीच में है जिस कारण सभागार में धार्मिक व राजनैतिक कार्यक्रम समय समय पर होते है तथा बारात रुकने कभी उत्तम जगह है इस लिए प्रागण में इण्टर लॉकिंग कराना जरूरी था बताया क्षेत्र पंचायत सदस्य इरफान अहमद खान ने कार्य योजना बना कर दिया था जिस पर यह कार्य कराया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,सुधीर कुमार,शशिकांत,अफजल अंसारी,राजन सिंह,सुरेंद्र चन्द्रवंशी सहित स्कूल में अध्ययन कर छात्र छात्राये मौजूद।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal