बीएमएस ने कैंडल मार्च निकालकर एनटीपीसी प्रबन्धन के खिलाफ दिखाया आक्रोश

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) भारतीय मजदूर संघ , रिंहद नगर ने जो ज्ञापन 17.12.2021 को एन टी पी सी प्रबंधन को सौंपा था , उसी कड़ी में आज प्लांट गेट से मानसरोवर तक लगभग 70-75 कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाल कर प्रबंधन की भेदभाव पूर्ण नीति के खिलाफ भारी रोष प्रकट किया । बीएमएस के अध्यक्ष राकेश राय में कहा कि एन टी पी सी प्रबंधन ज्ञापन मिलने के पश्चात किसी भी प्रकार का कोई सकारात्मक व्यवहार प्रस्तुत नहीं कर रहा है । इसलिए बी एम एस यूनियन के नेतृत्व में एन टी पी सी के कर्मचारी आंदोलन को और तेज करेगा ।

अगर भविष्य में औद्योगिक शांति में खलल पड़ती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी एन टी पी सी की केंद्रीय एवं स्थानीय प्रबंधन की होगी ।आंदोलन की अगली कड़ी में कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे जो आगे चलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल तक चलेगा। कैंडल मार्च को सफल बनाने में प्रमुख रूप से संजय कुमार, के के शुक्ला, मतीन अहमद खान, गोपाल कुमार,आशीष कुमार, गोपाल गुप्ता एवं अन्य कर्मचारियो का सहयोग रहा।

Translate »