चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने नए वर्ष पर नगरवासियों को कई विकास कार्यों की सौगात दी। चेयरमैन ने मंगलवार को वार्ड नं 05 व 01 में गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सीसी सड़क का लोकार्पण किया व वार्ड 7 में रोड व नाली का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य नगरवासियों के लिए समर्पित है। विकास कार्यो में किसी प्रकार की शिथिलता नही

बरती जाएगी नगर में विकास कार्य अपनी प्रगति पर हैं तथा नगर पंचायत नगर के विकास कार्यों को करने के लिए सदैव तत्पर है। चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप सभी कार्य कराए जा रहे हैं आज जिस सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है वह नगरवासियों के लिए समर्पित है आगे भी कई योजनाओं को मूर्तरूप देने का कार्य चल रहा है। अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत अपने सीमित संसाधनों से नगर का यथासंभव विकास कराने में प्रयासरत है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह उर्फ डंपू सिंह, सभासद सुमन लता देवी, अनिल जायसवाल, विनीत जाटव, सभासद प्रतिनिधि पंचू राम, अनीस अहमद, मनीष सिंह, नीरज जायसवाल, संतोष वर्मा, लिपिक अंकित पांडेय, सुशीला देवी, राधारमण पांडेय, उदय विश्वकर्मा, बिट्टू सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal