कुमार गौरव बने मैन ऑफ द मैच
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हो रहे 18वा अंतराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूनामेंट के दूसरे दिन का खेल गढ़वा व रेनुसार के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गढ़वा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों के पाहाड़ जैसा रन बनाया गढ़वा की ओर से 26 बाल पर 74 रनों की आतिसी

पाली खेली तथा राहुल ने भी 27 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। रेनुसागर की ओर से सुनील के चार ओवरों में 60 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किया रनों के पीछा करने उतरी रेनुसागर की टीम 14.5 ओवरों 135 रनों पर आल आउट हो गयी रेनुसागर की ओर से मनोज ने 26 रन व जितेंद्र ने 20 रनों के योगदान दिया गढ़वा के बॉलर ध्रुव मेहता ने 36 रन देकर 5 विकेट लिए जनकी गौरव ने 22 रन खर्च कर के 1 विकेट लिये अंकित ने भी 32 रन देकर तीन विकेट लिए मैन ऑफ द मैच ऑल राउंडर प्रदर्शन को देखते हुए गौरव को अवर अभियंता

महेश कुमार के हातो दिया गया मुख निर्णायक की भूमिका हकीक सिद्धिक्की व पंकज सिंह ने निभाई तथा कमेन्ट्री की भूमिका में सुहैब अंसारी व सन्दीप पाण्डेय ने निभाई स्कोरर की भूमिका रितेश जायसवाल ने निभाई स्कोर बोर्ड पर चीकू डटे रहे। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,कोषध्यक्ष अफजल अंसारी,आशीष अग्रहरि,रंजीत जायसवाल,राजन गुप्ता,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal