सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र- रविवार को जबलपुर से चलकर हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से ट्रेन में हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक उम्र लगभग 30 वर्ष जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था ट्रेन में यात्रा के दौरान उसकी मौत हो गई कुछ यात्रियों ने बताया कि रास्ते में पेट दर्द की बात कह रहा था मृतक के पास

से कटनी से चोपन तक का जनरल टिकट मिला उधर ट्रेन के चोपन पहुंचते ही यात्रियों द्वारा चोपन जीआरपी पुलिस को सुचना दी गई कि ट्रेन में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है जिसको देखते ही आनन फानन में रेलवे अस्पताल के डाक्टर को बुलाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। वही डॉक्टर से पुछे जाने पर डाक्टर ने बताया कि अभी तक पता नही चल पाया हैं किस कारण युवक की मृत्यु हुई है जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वहीँ इस बाबत चौकी इंचार्ज विरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal