
दिल्ली से 60 किलो वर्ग में मेडल जीतने के पश्चात घर वापसी पर जमकर हुआ स्वागत।
गुरमा सोनभद्र दिल्ली में 25 दिसंबर से राज्य स्तरीय बाड़ी बिल्डर चल रहे प्रतियोगिता में मनीष शर्मा पुत्र ओमप्रकाश उर्फ मोलई शर्मा निवासी मारकुंडी ने इस प्रतियोगिता में 60 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीत कर अपने गांव घर के साथ जनपद का भी नाम रोशन किया। दिल्ली से मेडल जीत कर घर वापसी आने पर तेजधारी यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,सन्तोष सिंह, संजय केशरी किसान मोर्चा मण्डल

अध्यक्ष,जिलाजीत यादव ,अमर नाथ पनिका सुरेश गुप्ता,सुशील पांडेय इत्यादि लोगों ने फुलमालाओ से स्वागत बधाई देने के साथ उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गुरमा सोनभद्र
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal