ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- विंढमगंज थाने से महज 3 किलोमीटर दूरी में बसा सुकडा बांध प्राकृतिक मनोरम वादियों के बीच बसे सुकडा बांध में पर्यटकों और सैलानियों से गुलजार हो रहा है। शनिवार को अचानक मौसम के बदलने से बांध का नजारा ही बदल गया और काफी संख्या में पिकनिक प्रेमी एवं सैलानी बांध और पहाड़ की तरफ अपना रूख कर लिए। सुबह से ही

बह रही ठंढी हवाओं की वजह से पिकनिक प्रेमी के उत्साह को और भी दोगुना कर दिया बांध के विभिन्न जगहो पर पिकनिक प्रेमी जुट गए और आनंद उठाते देखे गए। बांध के पास पहाड़ी होने के कारण लोग पत्थरों पर लोग फोटो खींचने में मगन थे। बांध में आये पिकनिक प्रेमियों ने कहा कि इस स्थल पर सैलानियों के बैठने के लिए और अन्य वयवस्था कर दी जाए तो नि:संदेह यह एक बेहतर पिकनिक स्पॉट बन सकता है। जानकारी हो कि सुखडा बांध ना सिर्फ पिकनिक प्रेमियों को

अपनी तरफ आकर्षित करता है बल्कि पशु-पक्षी प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है दूर-दूर से लोग यहां पर आते है जो भी यहा आता है फोटो खींचने आते हैं यहां फर्स्ट जनवरी को भीड लगती है जो देखने लायक होता है! पूरा परिवार डीजे बाजा के साथ आते हैं और यहां पिकनिक भी मनाते हैं लोग

रेडीमेड तैयार किया खाना लेकर घर से आते हैं और बांध के पास पहाड़ों के के चट्टानों में बैठकर आनंद लेते हैं बस यहां पर थोड़ा सा शासन प्रशासन का ध्यान केंद्रित हो जाए तो यह एक सुंदर मनोरम पिकनिक स्पॉट बन सकता है!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal