सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कविता, गीत, गजल के गूंजते स्वरों के मध्य साहित्य सरिता के अविरल प्रवाह में हास्य- व्यंग के साथ होगी प्यार -मोहब्बत से सराबोर शेरो शायरी खूब लगेंगे ठहाके और बजेंगी तालियां देश- प्रदेश के लब्ध प्रतिष्ठ कवियों, गीतकारों के मौजूदगी में मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के मेजबानी में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के 59 वें आयोजन का राबर्ट्सगंज का आरटीएस क्लब मैदान साक्षी बनेगा।
सोनभद्र में साहित्य व संस्कृति का केन्द्र बन चुके इस आयोजन

में डा. बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून), डा. हरिराम द्विवेदी, (वाराणसी), शिखा मिश्रा (कानपुर), शमीर शुक्ला (फतेहपुर), सलीम शिवालवी (वाराणसी), अहमद आजमी (गाजीपुर), मनमोहन मिश्र (देवरिया), कमलेश राजहंश (अनपरा), दिनेश ‘दिनकर’ (बीजपुर), डा. रामलखन जंगली (लीलासी) के अलावा प्रदेश व देश के ख्यातिलब्ध कवि, गीतकार व शायर शिरकत करेंगे। मधुरिमा साहित्य गोष्ठी द्वारा आयोजित 59 वां

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन राबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब मैदान में 3 जनवरी 2022, दिन- सोमवार को शायं 6.00 बजे से होना सुनिश्चित है उक्त कार्यक्रम को आयोजन समिति ने कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए नई गाइड लाइन के अनुरूप सम्पन्न कराने का निर्णय लिया है। उक्त आशय की जानकारी मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के उपनिदेशक आशुतोष पाण्डेय ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal