अपने घरों के सामने के गड्ढे स्वम् पाट रहे ग्रामीण

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर हवाईपट्टी विस्तारीकरण में अंडरग्राउंड बिछाई गई 11 हजार के वी की विद्युत केबिल गड्ढे खोद
विद्युत विभाग द्वारा विछा दिया गया पर गड्ढा पाटना विभाग भूल गया रिहायसी क्षेत्र होने के कारण बने गड्ढे में कल बारिश होने से तालाब जैसा बन गया था चुकी छोटे छोटे बच्चे होने के कारण घर के सामने बने गड्ढे को ग्रामीण स्वम् पाट रहे है सरपंच गौरी शंकर सिंह ने बताया कि मैंने कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों से गड्ढा पाटने को कहा पर किसी ने संतोषजनक उत्तर नही दिया कहा कि अगर किसी प्रकार की भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी अजय कुमार नेबताया कि विद्युत विभाग के लाइनमैन संतोष कुमार है उसने दो दिन के भीतर जेसीबी मशीन से गड्ढा भराये जाने को कहा था आज दो माह बीत जाने के बाद भी गड्ढा नही पाटा गया जिस कारण बच्चे गड्ढे में गिर चोटिल हो रहे है गाय गड्ढे में गिर जा रही है,इस मौके पर रविन्द्र अग्रहरि,शशि अग्रहरि,राजन सिंह,संजीवन,राज कुमार सिंह,संजय अग्रहरि,आशीष कुमार,राजेश अग्रहरि,सुमित आदि ने विद्युत विभाग के अवरअभियंता का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए घरो के सामने बने गड्ढे को जल्द से जल्द पाटने की मांग की है।इस मामले में अवर अभियंता को फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र के बाहर होने के कारण जानकारी नही मिल सकी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal