कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय पर आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान तारा देवी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद के आयोजन से बच्चों में सर्वांगीण, शारीरिक, मानसिक विकास होता है तभी स्वस्थ रहता है इस प्रकार की प्रतियोगिता होने से बच्चों में खेल के प्रति रुचि उत्पन्न होती है। जिससे बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आती है
प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने कहा कि खेलकूद हमें

शारीरिक सक्रिय बनाती है और हमें ऊर्जा के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक ताकत भी देती है नियमित व सयमित रूप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक दोनों में वृद्धि देखने को मिलता है खेलकूद से छात्रों में नेतृत्व, आज्ञा का पालन, खेल की भावना, सहनशीलता जैसे आवश्यक गुणों का भी विकास होता है बच्चों ने दौड़ और कबड्डी के साथ-साथ खो-खो में अपना दमखम दिखाया जिसमें कक्षा 1 से राशि

कुमारी और सुधांशु ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया कक्षा दो से जोया कुमारी और मोहम्मद उदु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा 3 से संजना और आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लक्ष्मी कुमारी, मयंक कुमार, कोमल कुमार, सूरज कुमार, लता कुमारी, सुमित कुमार, स्मिता कुमारी, रोहित कुमार, रोशनी कुमारी और गोलू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया खेलकूद में श्रीमती अंजू रानी, शालिनी कुमारी एवं श्वेता जयसवाल ने बच्चों के प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।

Translate »