
रासलीला मे कृष्ण लीला देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में पिछले छह दिनों से चल रहे भक्तिमय रासलीला का आयोजन गणेश मंदिर के सामने मथुरा वृदांवन से आऐ हुए व्यास स्वामी दाऊदयाल उपाध्याय के कलाकारों के द्वारा कृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है। सोमवार को व्यास ने उपस्थित श्रृद्धालुओं को प्रवचन के दौरान कहा कि यदि दिल में भावना है तो

पत्थर मे भी भगवान के दर्शन हो जाते है ठाकुर जी के लिए जो एक कदम आगे चलकर आता है तो ठाकुर जी के जरूर दर्शन उस भक्त को मिलते है जो ठाकुर जी की पूजा करते हैं उसकों संसार जपता हैं। रासलीला की शुरुआत में आरती के दौरान भक्तिमय “आरती कृष्ण कन्हैया की, घर घर मुरली बजे

बधाइयाँ की’ व ‘ओ साँवरे ओ साँवरे, बस एक तमन्ना हैं फिर से जन्म मिले जब जब मै श्याम बनू तू राधा बने’ पूरा पंडाल सहित कस्बा राधे राधे की गुज से गुजायमान हो उठा। इस दौरान नवयुवक रामलीला समिति के अध्यक्ष मनोज केशरी, श्री प्रकाश सिंह, रोहित सिंह, कृष्णा पटेल, अमृत गुप्ता, विमलेश पटेल, रिंकू लाल, व आशुतोष कुमार सिंह, अवधेश पांडेय, भुनेश्वर विश्वकर्मा, सुनील मौर्या आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal