एक दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह

सोनभद्र- मंगलवार को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा कर्की माईनर के समीप खैराही के भगौती गांव के रुद्रा मॉर्डन सेकेंडरी सीनियर स्कूल भगौती में एक दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। योगी संकटमोचन द्वारा मां सरस्वती जी के मूर्ति पर माला चढ़ाकर बच्चों के द्वारा इस कार्यक्रम में मां सरस्वती के मंत्रों द्वारा माल्यार्पण कर मंत्रोच्चारण द्वारा शिविर का शुभारंभ किया और

बच्चों और सभी अध्यापकों को योग प्राणायाम के साथ साथ महत्वपूर्ण आसन कराया गया और उन्हें अपने परिवार के साथ साथ अपने पास पड़ोस में भी योग का प्रसार करने के लिए संकल्प दिलाया गया। रुद्रा मॉर्डन सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य आलोक पांडेय ने बताया कि योग को जीवन में निरंतर शामिल किया जाए और सैकड़ों बच्चे योग शिविर में सम्मिलित होकर शीर्षासन, वृक्षासन, ताड़ आसन,चक्रासन, हस्यासन,इत्यादि आसन और भ्रस्तिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम किया और करने का सही तरीका

योगी संकट मोचन पतंजलि योग शिक्षक के द्वारा सीखाया गया। वृक्ष देकर संकल्प कराया गया और राम जी के द्वारा जो कंदमूल फल खाया गया था वन में उसका पौधा भी दिया गया और शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया। योगी संकट मोचन पतंजलि योगपीठ युवा भारत द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन 75 करोड़ सूर्यनामस्कर का विश्व कीर्तिमान बनाया जाए इसके लिए विद्यालय के बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रधानाचार्य को बोला गया और उनसे आश्वाशन भी लिया गया। शिविर में सैकड़ों बच्चो समेत रुद्रा मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापिका अनामिका,अर्चना त्रिपाठी ,वैष्णवी,सेफाली,आरती,सुप्रिया, रोशनी, समेत सभी अध्यापिका उपस्थित होकर योग प्राणायाम सीखी और प्रतिदिन योग करने हेतु संकल्प कराया गया।

Translate »