दो दिवसीय राज्य स्तरीय कोडो कराटे प्रतियोगिता में जनपद के दो बालक दो बालिकाओं ने किया कमाल

राज्य स्तरीय मेडल जीतने के पश्चात नेशनल में बनाए जगह जनपद का नाम किया रोशन

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- दो दिवसीय स्टेट लेवल कोडो कराटे सोनभद्र के स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन के दो बालक दो बालिकाएं ने जहा मेंडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया वहीं आगामी सन् 2022 में हिमांचल में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग भी करेंगे। जिसमें शिवम भारती पुत्र दुखी, गोल्ड मेडल निवासी मारकुंडी, ओमप्रकाश पुत्र

रामलाल,गोल्ड मेडल, निवासी केवटा, खुशबू यादव पुत्री सुरेश यादव ब्रांच मेंडल निवासी मारकुंडी, स्नेहा प्रजापति पुत्री महेश प्रजापति, निवासी निवासी सलखन ये चारों प्रतिभागियों ने वाराणसी में चल रहे प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जिले का नाम रोशन किया। उक्त चारों प्रतिभागियों के मुख्य कोच सैसई सुरेश पाल और इनके ट्रेनर किशन राज वाईन के सहायक

कोच श्यामपति सुगवन्त भारती रहे। इनके कोचों ने बताया कि उक्त खिलाड़ियों की परिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इनके सहायता के रुप में सलखन प्रधान, केवटा व मारकुंडी के प्रधानो ने हर संभव मदद कर इन होनहार खिलाड़ियों को उनके मुकाम तक पहुचाये घर वापसी आने पर खिलाड़ियों का प्रधान समेत ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया।

Translate »