आनलाइन टोकन के बजाय पूर्ववत आफ लाइन धान खरीद का हुआ आदेश
सोनभद्र- धान खरीद मे पिछले एक महीने से आफ लाइन धान खरीद किया जा रहा था। अचानक 24 दिसंबर को शासन से आफ लाइन खरीद बंद करने के साथ आनलाइन टोकन के आधार पर खरीद की बात कही गई थी । जिसका विरोध करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने प्रमुख सचिव खाद्य रसद विभाग तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से पूर्ववत आफ लाइन धान खरीद कराने की अपील की थी। उन्होंने अपनी अपील में बताया था कि यदि आनलाइन टोकन पर खरीद शुरु होगी तो पहले से केन्द्र पर आफ लाइन धान बेचने के लिए खड़े किसानों को परेशानी होने के साथ साथ धान बेच पाना उनके लिए मुश्किल होगा । श्री पांडेय की मानें तो मुख्यमंत्री ने उनके इस अपील को गंभीरता से लेते हुए ऑफलाइन धान खरीद का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के इस किसान हित में किए गए निर्णय से सोनांचल के किसानो ने हर्ष व्यक्त किया है। बता दें कि आनलाइन टोकन की व्यवस्था शुरू होने के बाद 24 दिसंबर को पू0न0नि0मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व मे किसानों ने चतरा हाट शाखा के सामने पन्नूगंज रावर्टसगंज मार्ग को जाम करके कड़ा विरोध दर्ज कराया था।