पूर्व की सरकारों ने आदिवासियों एव दलितों का बड़ा नुकसान किया- बृजलाल

म्योरपुर में हुआ अनुसूचित जाति/ जन जाति सम्मेलन का आयोजन

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर स्थानीय कस्बा में सोमवार को बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज में भाजपा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आये पूर्व डीजीपी व राज्य सभा सांसद बृजलाल को भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।कार्यक्रम में आये पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ,अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान,पूर्व विधायक रूबी प्रसाद,

म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदुलार गोंड़ ने बारी बारी से माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद बृजलाल ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने दलितों का बड़ा नुकसान किया।पूर्व की सरकारों में दलितों का शोषण किया जा रहा था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद आदिवासियों एव दलितों के उत्थान एव विकास के लिए काफी कार्य किये जा रहे है।केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद एससी एसटी एक्ट में संशोधन किया गया।सपा सरकार में प्रदेश के चार जिले वीआईपी जिले

घोषित किये गए थे लेकिन योगी सरकार में कोई भी जिला वीआईपी नही है उनके लिए सभी जिले वीआईपी है।आज बड़े बड़े भू माफिया,खनन माफिया,गुंडे जेल में है।पूर्व की सरकारों में काफी भ्र्ष्टाचार हुए।टिकट पैसे देकर गुंडों माफियाओं को दिए जाते थे।भाजपा ही आदिवासियों एवं दलितों की सच्ची हितैषी है।भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने कहा की 2014 से पहले आधे लोग ही बैक जाते थे लेकिन जब से केंद्र में मोदी जी आये सभी लोग बैंक में जाने लगे क्योकि जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खोला गया।किसानों को किसान सम्मान निधि से 6000 रुपये सलाना दिया जा रहा है।उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हा और गैस सिलेंडर दिया गया।आज भाजपा सरकार आदिवासियों एव दलितों को सम्मान दें रही है।आज हमारा देश विकास की ओर अग्रसर है।आज व्यवस्थाएं बदली है।पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने कहा कि आज योगी जी के राज में हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।भाजपा ने आदिवासियों एवम दलितों को मुख्यधारा से जोड़कर उनका विकास किया है।अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने कहा कि वनाधिकार कानून के दावे जो पेन्डिंग पड़े हुए अब सभी दावों का निस्तारण करके आदिवासियों को पट्टा दिया जा रहा है।अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो भाजपा की सरकार एक बार फिर बनानी पड़ेगी।पूर्व की सरकारों ने सिर्फ दलितों का नुकसान ही किया है।पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ,जीतसिंह खरवार,रामदुलार गोड़ ,ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इस दौरान,पूर्व विधायक रूबी प्रसाद,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदुलार गोड़,ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़,दीपक सिंह,सुजीत कुमार सिंह,चन्द्र भूषण मिश्रा,आशीष अग्रहरि,शशांक अग्रहरि,अमित रावत,जगदीश वैसवार,जिला मंत्री जीतसिंह खरवार,मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार,शारदा खरवार, सोनाबच्चा अग्रहरी,प्रमोद दुबे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

Translate »