म्योरपुर/पंकज सिंह
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सधन अभियान के तहत म्योरपुर पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर सूपाचुआ हाट बाजार के पास से एक व्यक्तियों को धर दबोचा तलासी में युवक के पास से एक देशी कट्टा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ युवक को पकड़ लिया। म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम सोबरन अगरिया उर्फ सरवन पुत्र राम प्रसाद जो दो मुकदमे में पिपरी थाने में भी वंचिति था 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है । पकड़ने वाली टीम में म्योरपुर थाने के एस आई मिट्ठू प्रसाद राजभर,का.टे. अहमद अली खान,प्रवीण कुमार राय मय फोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal