
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) रिहंद ने शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को रखा था उसी कड़ी में गुरुवार को रिहंद स्वागत गेट पर गेट मीटिंग का आयोजन किया । गेट मीटिंग के मुख्य वक्ता राम जी अवस्थी, महासचिव बीएमएस, विंध्यनगर, एसएन पाठक, महासचिव बीएमएस ,रिहंद नगर एवं अध्यक्ष राकेश राय जी का उद्बोधन हुआ । सभी वक्ताओं ने प्रबंधन के दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया । सभी वक्ताओं ने मैनेजमेंट को आगाह किया कि हम यहीं नहीं रुकेंगे । यह बात दूर तक जाएगी । जरूरत हुआ तो दिल्ली तक जाएगी । हमने जो भी ज्ञापन में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन का स्वरूप तय किया है वह उसी प्रकार से किया जाएगा ।
रिहंद के नवयुवक कामगार कर्मचारियों कौशल शुक्ला, अनु दुबे, दिवाकर सिंह, मोहम्मद जावेद समशी, के के वशिष्ट , संगठन मंत्री विंध्य नगर ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
मंच का सफल संचालन अमित केसरी द्वारा किया गया।
सभी कर्मचारियों का एकमात्र ज्वलंत मुद्दा उनके अंधकारमय भविष्य को लेकर था ; क्योंकि एनटीपीसी केंद्रीय प्रबंधन सभी संवैधानिक पद्धतियों को भूलकर तानाशाही रवैया अख्तियार कर लिया है । कर्मचारियों में प्रबंधन के प्रति जोरदार गुस्सा और आक्रोश व्याप्त हो गया है जो आने वाले भविष्य में औद्योगिक शांति को बाधित करेगा । बीएमएस रिहंद यूनिट इन सब की जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी ऐसा मानता है । अगर प्रबंधन अपने रवैया को नहीं बदलता है तो यह आंदोलन आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा । जरूरत हुआ तो आमरण अनशन भी किया जाएगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal