म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थानां क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनडीहा के हरहोरी गांव में गुरुवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे एक सनक मिजाजी 23 वर्षीय युवक महेंद ने पैसे की मांग पूरी न करने पर अपने पिता 55 वर्षीय अशोक पनिका पुत्र स्व० ठूरू की लकड़ी के फराठी से मार कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर अधेड़ को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० राजन सिंह पटेल ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर

उपचार हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन सही समय पर एंबुलेंस उपलब्ध ना होने के कारण घायल को जिला अस्पताल नही ले जाया जा सका जिससे सही समय पर इलाज ना मिल पाने की वजह से घायल ने अस्पताल परिसर में दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। मृतक का भतीजा सुरेंद्र ने बताया कि उसके चाचा(मृतक)अपने विक्षिप्त पुत्र के साथ काचन स्थित अपने बहन के घर रहते थे जहां वे गुरुवार को गल्ला लेने हरहोरी स्थित अपने पुराने घर आए हुए थे जहां पैसे की मांग बात पूरी न करने पर पुत्र ने पास पड़े लकड़ी के फराठी से उनके सिर पर वार कर दिया जिससे वे अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। हम लोगों ने पुलिस की सहायता से उन्हे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन दो घंटे तक हमें एंबुलेंस नही मिल सका और उन्होंने अस्पताल परिसर में ही दम तोड़ दिया। मृतक के बहु की तहरीर पर म्योरपुर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal