उत्तर प्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की 403 सीटों पर रणनीतिक मंथन

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य संगठन तथा सभी विभाग, फ्रन्टल, प्रकोष्ठों की भूमिका तय

विधानसभा चुनाव की रणनीति पर सभी को दिये गये समयबद्ध क्रियान्वयन के लक्ष्य

कांग्रेस के अभियानों को घर-घर पहुंचाने पर हुई चर्चा एवं बनी रणनीति

गैरकांग्रेसी सरकारों भाजपा, सपा एवं बसपा की खामियों को संकलित कर तैयार होगी चार्जशीट

प्रकाशनार्थः-लखनऊ 07, दिसम्बर 2021

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने आज लगातार दूसरे दिन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित ‘‘इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी’’ एवं ‘‘चार्जशीट कमेटी’’ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया। कांग्रेस के अभियानों को घर-घर पहुंचाने के साथ चुनाव जीतने की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किये गये। कमेटी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के चुनाव से सम्बन्धित विभिन्न विषयों एवं जनता से जुडे़ मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए सुझाव दिये। 32 सालों से उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने वाली भाजपा सपा एवं बसपा की सरकारों द्वारा जनता को धोखा दिये जाने एवं जन मुद्दों तथा सरकार की खामियों पर चार्जशीट तैयार करने पर चार्जशीट कमेटी के साथ रणनीति तैयार की गयी। दोनों बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ जी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिवगण श्री धीरज गुर्जर, श्री रोहित चौधरी, श्री प्रदीप नरवाल, श्री बाजीराव खाडे़, एवं श्री तौकीर आलम उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि सर्वप्रथम श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा नेे चुनावी रणनीति और क्रियान्वयन से सम्बंधित स्टैªटिजी कमेटी के साथ व्यापक मंथन किया गया। विधानसभा चुनाव 2022 की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति, कार्यक्रम एवं उनके समयबद्ध क्रियान्वयन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा कर तय किये गये कार्यक्रमों के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु पार्टी के मुख्य संगठन एवं सभी विभागों, फ्रन्टल्स, तथा प्रकोष्ठों की भूमिका एवं लक्ष्य निर्धारित किये गये। इस बैठक में कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद श्री राजेश मिश्रा, कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सांसद श्री राकेश सचान के साथ श्री बीपी सिंह, श्री संजय कपूर एवं बृजलाल खाबरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव तथा श्री मोहम्मद मुकीम, श्री कमल किशोर कमांडो, श्री अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चौधरी एवं श्री विश्व विजय सिंह तथा श्री मोनिन्दर सूद बाल्मीकि उपस्थित रहे।

श्री पाण्डेय ने बताया कि दूसरी बैठक चार्जशीट कमेटी के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें गैरकांग्रेसी भाजपा, सपा, एवं बसपा की सरकारों की खामियों को आगामी विधानसभा चुनाव में उजागर करना सुनिश्चित किया गया। इनके द्वारा जनता से किये गये झूठे वादों की सूची संकलित कर सभी मुद्दों पर चार्जशीट तैयार करने पर सहमति बनी। चार्जशीट के माध्यम से जनता के साथ किये गये विश्वासघात का पर्दाफाश करने की रूपरेखा तय हुई और सच्चाई सामने लाने की रणनीति बनायी गयी। चार्जशीट कमेटी की बैठक के दौरान श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के नेतृत्व में कमेटी के चेयरमैन श्री आचार्य प्रमोद कृष्णन कोऑर्डिनेटर श्री नदीम जावेद तथा सदस्यों में श्री प्रवीन ऐरन, श्री मीम अफजल, श्री प्रदीप माथुर, श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत, श्री दीपक कुमार, श्री शशि वालिया, श्री प्रमोद पाण्डेय, श्री अस्फाकउल्ला खान, श्री मतीउर रहमान बबलू, श्री शिव नारायण परिहार के साथ सभी फ्रन्टल्स के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Translate »