शिविर में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत 112 दिव्यांगजनों को कराया गया लाभान्वित
दिव्यांगता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 05 दिव्यांगजनों को किया गया सम्मानित
प्रयागराज जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्द किशोर याज्ञिक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 03 दिसम्बर, 2021 (विश्व दिव्यांग दिवस) के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से जनपद के दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराने हेतु विकास खण्ड सहसों, प्रयागराज में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा-दिव्यांग पेंषन/दुकान निर्माण-संचालन ऋण/करेक्टिव सर्जरी/काॅक्लियर इम्प्लाण्ट/षादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराने हेतु चिन्हाॅकन किया गया।
उक्त शिविर में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत प्रवीण पटेल,विधायक, विधानसभा क्षेत्र फूलपुर, प्रयागराज द्वारा अपने कर-कमलों द्वारा 50 ट्राईसाइकिल, 05 व्हील चेयर, 10 कान की मषीन, 05 स्मार्ट केन, 05 एम0आर0 किट, 05 जोड़ी वैषाखी एवं 32 यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू0डी0आई0डी0) का वितरण कर 112 दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराया गया।
विश्व दिव्यांग दिवस (03 दिसम्बर, 2021) के अवसर पर दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित कार्यक्रम के अतिरिक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 05 दिव्यांगजनों ( लवलेष सिंह/भैरो लाल/ मंगला प्रसाद/सुनील कुमार/सुश्री प्रीति मिश्रा को सम्मानित किया गया। गीता सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत सहसों, सुधाकर दूबे खण्ड विकास अधिकारी सहसों, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड सहसों प्रयागराज उपस्थित रहे।