

ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- कचनरवा कोन बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कोन विकास खण्ड के कचनरवा के ख्रिस्त ज्योती जूनियर हाई स्कूल असनाबांध कचनरवा विद्यालय में आयोजित हुई। खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची ब्लॉक प्रमुख कोन रूबी मिश्रा व खण्ड शिक्षा अधिकारी देवमणी पाण्डेय ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया। खंड शिक्षा अधिकारी देवमणी पाण्डेय ने कहा कि हर इंसान के अंदर एक खिलाड़ी होना चाहिए और जीवन में एक खेल को जरूर अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर दौड़ के प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से अपने परिवार व देश का नाम गौरवांवित करता है। खिलाड़ी अपने खेल के प्रति दिलचस्पी उत्सुकता और सीखने की चाह रखता है। उन्होंने कहा कि अच्छा खिलाड़ी अपने खेल और व्यक्तित्व द्वारा दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरणा देता रहता है कि अगर आपके पास प्रतिभा और कुछ करने की लालसा, हौसला और अनुशासन है तो एक न एक दिन आप सफलता जरूर प्राप्त करते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख का स्वागत ख्रिस्त ज्योति जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने बैंड बजाकर किया वही शिक्षिकाओं द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई थी जिसकी खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रशंसा की। ब्लॉक प्रमुख व खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत मनीष त्रिपाठी, एआरपी निलमणी मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद देव गुरु जी, अमित कुमार, दिनेश कुमार, शांति एक्का, मिरा देवी, हिमांशु कुमार, अविनाश कुमार, श्रवण कुमार ने किया विक्कटर लकडा, अमर मींज, थानाध्यक्ष कोन खंड विकास अधिकारी फादर ज्ञान प्रकाश सिस्टर ज्योति, लिली, टलेसफोर टोप्पो, अशोक यादव आदि शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal