
घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- कोतवाली क्षेत्र के पनौली गांव निवासी भाजपा किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष शाहगंज, साधन सहकारी समिति ओबराडीह के डायरेक्टर डॉ. शिव कुमार मिश्रा आज सुबह अपने ही खलिहान में धान की ओसाई कराते समय स्वंय ट्रैक्टर की चपेट आने से घायल हो गए जिसकी सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर भागे परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था और रास्ते में ही दम तोड़ दिए। घटना की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और लोग शोकाकुल होकर उनके घर की तरफ भागे, लोगों का कहना था की हम लोगों का भगवान चला गया घर वालों के करुण कंदन से लोगों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। बताते चलें कि मिश्रा जी जहरीले जंतु के काटे हुए लोगों को मौत के मुंह से बचा लेते थे दुर-दुर से लोग सर्प दंश के शिकार ईलाज के लिए आते थे डॉक्टर मिश्रा जी के असमय जाने क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति हुईं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal