डाला-सोनभद्र(गिरीश चंद)- चोपन थाना क्षेत्र के पनारी मालोघाट में मध्य प्रदेश सागर कमाने गए 23 वर्षीय युवक महेंद्र पुत्र नवल सिंह का शव रविवार की भोर एंबुलेंस से घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मुआवजे की मांग को लेकर परिजन शव लेने से इनकार करने लगे सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस द्वारा समझाने के बाद परिजनों ने शव लेकर अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया कि करीब एक माह पूर्व उक्त युवक मध्य प्रदेश सागर जिले के बीना में टावर लाइन का काम करने गया था जो बीते शुक्रवार को टावर लाइन में कार्य करते समय हाई वोल्टेज की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद कंपनी के लोग एंबुलेंस द्वारा शव उसके घर लेकर पहुंचे तो मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद शव लेकर आए कंपनी के लोगों द्वारा पच्चीस हजार रुपए नगद दिए जाने व पीएम रिपोर्ट आने के बाद इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मुआवजा दिए जाने की बात कही गई लेकिन मुआवजे की मांग पर अडे लोगों ने घटना की सूचना चोपन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा परिजनों को समझाने के बाद परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal