प्रधान द्वारा घर गिराये जाने का आदेश मांगने पर बैरक वापस लौटे
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी आदिवासी बस्ती कुशहिया टोला में शनिवार को जेपी एसोसिएट्स के लेखपाल व सुरक्षा गार्ड समेत वन विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में वन विभाग को भूमि अधिग्रहण कराने हेतु मारकुंडी आदिवासी बस्ती कुशहिया शनिवार को पहुंचकर दो आदिवासी शिवरतन और रामबली के मकानों को जेसीबी मशीन से गिरा कर अन्य आदिवासियों की मकानों को गिरा कर वन विभाग को देने की प्रक्रिया जेपी एसोसिएट्स के अधिकारियों लेखपाल को नव निर्वाचित प्रधान उधम सिंह यादव ने तत्काल रुकवा दिया था। पुनः दुसरे दिन रविवार को जेपी के लेखपाल, सुरक्षा गार्डों ने आदिवासियों को उनके घर ज़मीन से बेदखली की प्रक्रिया अपना रहे थे कि पुनः आदिवासियों और जेपी के लेखपाल में झड़पें शुरु हो गई थी।तो प्रधान उधम सिंह यादव ने लेखपाल से पुछा कि आदिवासियों की घर गिराये जाने का आदेश कापी दिखाऐ।इतने पर लेखपाल प्रधान से ही आदेश के कापी मांगने लगे। तमाम विवादों के जेपी एसोसिएट्स के लोग बैरक वापस लौट गए इस प्रक्रिया से आदिवासियों में आक्रोश व्याप्त है।