26/11 मुंबई हमले की 13वीं बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

डाला-सोनभद्र(गिरीश चंद)- साल 2008 महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमले की 13वीं बरसी पे डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में युवाओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की और हमले में शहीद हुए नागरिकों,अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमृत कुमार पटेल उर्फ़ अंशु पटेल ने किया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का संचालन डाला नवनिर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान अनिकेत श्रीवास्तव ने कहा कि इस हमले को भारत के इतिहास का सबसे भयावह आतंकी हमला कहा जाना गलत नहीं होगा। साल 2008 में 26 नवंबर के दिन 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र मार्ग से मुंबई पहुंचे थे और कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी जिसमें 18 सुरक्षाकर्मी समेत 166 लोग मारे गए थे साथ ही कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के महामंत्री प्रशांत कुमार पाल उर्फ़ पिंटू पाल ने बताया कि आतंकवादियों ने सबसे पहले छत्रपति शिवाजी रेलवे टर्मिनल में हमला किया जिसमें कुल 52 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी फिर आतंकवादियों ने मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और नरीमव हाउस में भी हमला किया वहीं सुरक्षा बलों ने 29 नवंबर की सुबह तक हमलावर 9 आतंकियों को मार गिराया था वहीं, अजमल कसाब पुलिस गिरफ्त में था जिसे कई वर्षों बाद फांसी दे दी गई। श्रद्धांजलि सभा में डाला नवनिर्माण सेना के मीडिया प्रभारी सर्वेश पटेल, उपाध्यक्ष श्रीकांत पांडे, अवनीश पांडे,अमित सिंह, विक्की गुप्ता, गोविंद भारद्वाज, गौतम भारद्वाज, राकेश जायसवाल, राजू त्रिपाठी, अमित शर्मा, समाजसेवी पप्पू सिंह,चंचल पाठक, समाजसेवी पारस यादव, फिरोज खान, योगेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Translate »