
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी जमीनों का कराये सत्यापन–डीएम
बभनी। जिलाधिकारी सोनभद्र टीके शिबू ने शुक्रवार को विकास खंड बभनी के सतबहनी गांव में पहुंच कर प्रांत सह संगठन मंत्री आनंद की अध्यक्षता में वन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक कर वनाधिकार कानून के विषय पर चर्चा किये।साथ ही वनाधिकार का स्थलीय भौतिक सत्यापन भी किया। वनाधिकार कानून के तहत अनुसूचित जाति जनजाति तथा अन्य परंपरागत वन निवासियों के दावों के निस्तारण हेतु लंबित सम्बंधित दावों के भौतिक सत्यापन के लिए जिलाधिकारी टीके शिबू तथा उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार सतबहनी गांव पहुंचे। वहां वनाधिकार समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों के साथ बैठक कर नियमों के बारे में समझाया। डीएम श्री शिबू ने कहा कि भौतिक सत्यापन का कार्य जनपद सोनभद्र के विकास खंड बभनी की सतबहनी गांव से सुभारंभ किया जा रहा है।इस कार्य में वन विभाग, राजस्व विभाग तथा वन समिति की टीम लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी दावेदार किसी भी कर्मचारी पर कोई दबाव नहीं बनायेगा और नहीं गलत तरीके से दावा पेश करेगा।अगर कोई गलत तरीके से दावा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा।उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने भौतिक सत्यापन में लगे राजस्व कर्मियों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की हिदायत दी।प्रांत सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि सतबहनी गांव से वनाधिकार की 147 फाईलें दावा के लिए पेश की गई हैं।इस 147 फाईलों में 600 बिघा जमीन का मामला है जो किसानों के कब्जे में है जिस किसान जोत कोड करते हुए चले आ रहे हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने बाबूलाल गोंड के दावे का स्थलीय भौतिक सत्यापन किया।वन समिति के अध्यक्ष अशर्फी लाल ने डीएम को जंगली कंदमूल फल गेठीकंदा और वनकरौदा भेंट किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रविकुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर,रामदर्शन यादव,वन दरोगा ठेगूराम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवनारायण सिंह खरवार, बाबूलाल गोंड,हरिकिशुन, लेखपाल बिमलेश कुमार,अशोक कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान त्रिवेणी प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal