
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विकास खण्ड घोरावल के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक घोरावल डॉ अनिल कुमार मौर्य ने वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर माँ सरस्वती की वंदना की। बीईओ घोरावल अशोक सिंह कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण एवं बैज लगा सम्मानित किया अतिथियों के सम्मान में परिषदीय छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का गायन कर उनका अभिवादन किया। तत्पश्चात घोरावल के सभी न्याय पंचायत की टीमों ने मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। विशेष प्रदर्शन में यूपीएस कड़िया के बच्चों ने अपने कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधायक द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के ध्वज का आरोहण के साथ ही परम्परानुसार धावक मशाल प्रज्ज्वलित की गई जिसे लेकर धावक ने मैदान परिसर का चक्कर लगाते हुए खेल की शुरुआत की। प्रतियोगिता के दौरान लहास, ओबराडीह, बिसरेखी, मुसहा सहित सभी न्यायपंचायत की टीमों के बच्चों ने दौड़, बैडमिंटन, गोलाफेंक, कबड्डी सहित अन्य खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शक, अभिभावक भी प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लेने के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए खेल प्रभारी इंदु प्रकाश सिंह, शिक्षकों, निर्णायकों के साथ साथ एआरपी, एसआरजी टीम भी मुस्तैद रही। “स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है” उक्त पंक्ति के बताते हुए मुख्य अतिथि ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ हरसम्भव सहयोग देने की बात कही। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ बृहत कार्यक्रम के आयोजन हेतु बेसिक शिक्षा घोरावल की टीम की सराहना भी की। कार्यक्रम का सफल संचालन दीनबंधु त्रिपाठी ने किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य, अरुण कुमार “गुरुजी आदि रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal