कम्पोजिट विद्यालय चपकी में हुआ सम्पन्न।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी- न्याय पंचायत स्तरीय परिषदीय विद्यालय के बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में न्याय पंचायत बरवाटोला के कम्पोजिट विद्यालय चपकी के प्रांगण में सम्पन्न कराया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा० वेदव्यास विश्वकर्मा (प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य) एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना बभनी द्वारा फीता काटकर व माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।/डा० व्यास विश्वकर्मा ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में अपार क्षमताओं का भण्डार भरा हुआ है।इन क्षमताओं का सार्थक दिशा में उपयोग करके निश्चित रूप से यह नौनिहाल जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।
वही बच्चों ने पीटी, कबड्डी, खो-खो, दौड़, लम्बी दौड़, ऊँची दौड़, सहित अन्य खेलों में प्रतिभाग कर खेल के माध्यम से सभी लोगों का दिल जीता। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक नजर मोहम्मद कम्पोजिट विद्यालय महुआदोहर द्वारा किया।व्यवस्थपक मण्डल में संकुल शिक्षक सदीप कुमार सिंह,शशांक सिंह, आनन्द सिंह, डेविड मौर्या रहे।रेफरी की भुमिका में प्रवीण कुमार, राजीव यादव, सुनील सिंह, प्रीति, नरगीस बानो, विनय कुमार राजकुमार, राजेश व अन्य रहे। वही लेखा मण्डल में विवेक यादव, अखिलेश वर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा रहे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जगदीश (ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष-बभनी), ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल, डा० आजाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद आरिफ,एआरपी जगरनाथ,पुष्पेंद्र विमल, नन्दलाल, संतोष यादव, कमलेश कुमार,शशांक सिंह सहित अन्य शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal