इमलीपुर-सोनभद्र (रोहित कुमार त्रिपाठी) – थाना करमा अंतर्गत जुड़वारिया गांव में अवधेश सिंह पुत्र राम रक्षा सिंह अपने 3 वर्षीय नाती शौर्य सिंह पुत्र अमित सिंह को पास में बैठाकर नहर के पास स्थित खेत की जुताई कर रहे थे जुताई करने के उपरांत नहर के डबले पर से घर को जाते समय ब्रेक फेल हो जाने के कारण बोनट पर बैठा तीन वर्षीय बालक नहर में गिर गया और उसके ऊपर ट्रैक्टर भी गिर गया। ट्रैक्टर के नीचे दबे बालक को देखकर खेतों में कार्य कर रहे मजदूरों राहगीरों व परिजनों ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत से बालक को बाहर निकाला और तुरंत इमलीपुर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने रावर्टसगंज के लिए रेफर कर दिया। ट्रैक्टर चालक अवधेश सिंह को भी गहरी चोटें आई है परंतु स्थिति सुधार में है ऐसी भयानक मौत को देखकर परिवार व परिजन काफी दुखी हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal