विढंमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- रेणुकूट रेलवे कॉलोनी में पानी की समस्याओं को लेकर पिछले एक सप्ताह से रेलवे कॉलोनी में रेल कर्मचारियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा हैं सभी कॉलोनी में पानी की समस्या एक सप्ताह के अंदर पिछले 3 दिनों में केवल दो या तीन बाल्टी तक ही पानी एक समय दिया गया। जबकि शनिवार रविवार एवं सोमवार को बिल्कुल ही पानी नहीं दिया गया पानी की स्थिति को देखते हुए रेल कर्मचारी में काफी आक्रोश देखा गया सभी रेल कर्मचारी मिलकर अनुभाग अभियंता विद्युत प्रभारी के कार्यालय में जाकर वार्तालाप एवं अपनी नाराजगी व्यक्त की।रेणुकूट के विभिन्न कॉलोनी में पानी की समस्याओं को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन के जोनल सहायक मंत्री प्रवीण कुमार ने विद्युत सेक्शन इंजीनियर चोपन एवं सहायक मंडल अभियंता रेणुकूट से वार्तालाप की इस संदर्भ में सेक्शन इंजीनियर चोपन के द्वारा कल तक ठीक होने का आश्वासन दिया एवं सहायक मंडल अभियंता रेणुकूट के द्वारा रेणुकूट रेलवे कॉलोनी में टैंकर के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और जिस कॉलोनी में पानी की आवश्यकता है इसकी सूचना आई ओ डब्लू इंचार्ज महोदय को तुरंत सूचित करने के लिए रेल कर्मचारियों को कहा गया साथ ही इस समस्या के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय को उनके द्वारा अवगत करा दिया गया है। यूनियन के पदाधिकार ने रेल प्रशासन के सहयोग से जल्द ही पानी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।इसके लिए सभी रेल कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया है। मौके पर रेल कर्मचारियों मौजूद रहे!