सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा आगामी शादी समारोह को देखते हुये अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन तथा समस्त क्षेत्राधिकारी/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को दिये गये निर्देश~
आगामी दिनों में विवाह बड़ी संख्या में संपन्न होंगे । इसके लिए पूर्व से ही कतिपय सावधानी आवश्यक है।
➡विवाह घर संचालकों एवं होटल मालिकों से वार्ता कर ली जाए की विवाह घरों में और पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी की व्यवस्था अवश्य रखें ।
➡हर्ष फायरिंग की घटना ना घटित हो इसके लिए बुकिंग करने वाले ग्राहकों से अंडरटेकिंग प्राप्त करें।
➡ यदि किसी विवाह घर या होटल में हर्ष फायरिंग की घटना होती है तो उनकी भी जिम्मेदारी तय हो ।
➡ सर्राफा बाजारों में शहादत की खरीदारी होती है, सुनिश्चित करें कि कोई लूटपाट की घटना घटित ना हो ।
➡ देर रात्रि तक यातायात व्यवस्था एवं विवाह समारोह से आने जाने वाले परिवारों की सुरक्षा हेतु योजनाबद्ध तरीके से जनपदीय पुलिस एवं यूपी 112 द्वारा प्रभावी गस्त एवं सतर्कता बरती जाए ।