

लातेहार : भाकपा माओवादी प्रतिरोध दिवस के आखिरी दिन व पूर्व घोषित एक दिवसीय भारत बंद के शुरू होते ही माओवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज किया है। माओवादियों ने धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेल खंड के बीच रेल पटरियों को बम से उड़ा दिया है। जिससे अप और डाउन मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गई है। आपको बता दें कि शीर्ष माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी संगठनों की विभिन्न इकाईयों की ओर से गत 15 नवंबर से प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है। इसके लिए माओवादी की तरफ से हस्तलिखित पत्र पूर्व में जारी कर बताया गया था. शुक्रवार को इसका आखिरी दिन था. जबकि आज यानी 20 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसी बीच माओवादियों ने झारखंड में अपने सबसे सॉफ्ट टारगेट ‘रेल’ को अपना निशाना बनाया है। बीती रात करीब 12:50 बजे धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड के रिचुछुटा-डेमू स्टेशनों के बीच किलोमीटर 206/25-27 के बीच अप एवं डाउन लाइन पर माओवादियों ने बम ब्लास्ट कर रेल पटरियों को उड़ा दिया है। इस घटना में डीजल लाईट इंजन संख्या 70584 का एक ट्रॉली डिरेल हो गया है। फ़िलहाल अप और डाउन लाइन की क्षतिग्रस्त रेल पटरी को दुरुस्त करने का कार्य बरवाडीह एआरटी टीम के द्वारा किया जा रहा है। इधर रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट के कारण कई ट्रेन का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है। जबकि गाड़ी संख्या 03364 डिहरी ऑन सोन – बरवाडीह स्पेशल एवं 03362 बरवाडीह- नेसुबोगोमो स्पेशल यह दोनो ट्रेनें कैंसिल है। फ़िलहाल घटनास्थल पर रेल मंडल के उच्च अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिसबल के जवान मौजूद है. पुलिस माओवादियों की धरपकड़ के लिए नजदीकी इलाके और जंगलों में संघन छापेमारी अभियान चला रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal