सैकड़ो की संख्या में सिख समुदाय के लोगो ने माथा टेका

म्योरपुर गुरद्वारा परिसर में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने टेका माथा
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर गुरुद्वारा परिसर में शुक्रवार शाम को धूमधाम से गुरुनानक जी का 552वी प्रकाश उत्सव(जयंती) मनाया गया इस दौरान गांव के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा गुरु ग्रन्थ साहब के आगे माथा टेक अपनी हाजरी लगाई। शाम होते ही गुरुनानक जी का भजन कीर्तन शुरू हो सच्चे पासा जी के दरबार मे अरदास की हाजरी लगाई गई तथा प्रसाद के रूप में शुद्ध देशी घी से बना हलुआ बाटने के दौरान अटूट लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारे के ग्रन्थि सतबीर सिंह ने कहा गुरु गोविंद सिंह ने कहा था ‘चिड़ियों से मैं बाज लड़ाऊं तब गुरु गोविंद सिंह नाम काहाउ’ आज उनके दरबार मे संगत ने हजारी लगाई है सच्चे पासा जी सभी की मनोकामना पूरी करें। इस दौरान सरकार गुरुदयाल सिंह, सरकार लव सिंह, हरिसिंह, पंकज सिंह, रामु, सत्यम, शशिकांत अग्रहरि, दीपक अग्रहरि, नीरज कुमार, सोनू अग्रहरि आदि युवा मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal