—- अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ— देवब्रत पाल
(रामजियावन गुप्ता)
बीजपुर(सोनभद्र)स्वाधीनता के 75वी वर्षगांठ के पूर्ण होने के उपलक्ष में शुक्रवार को महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस अमृत महोत्सव के रूप में बीजपुर बाजार स्थित श्रीराम चौक पर स्थानीय व्यवसायियो एवं ग्रामीणों ने 40 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना कर मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमहाप्रबंधक एनटीपीसी रिहंद देबब्रत पाल ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना कर किया।ग्रामीणों ने उपस्थित अतिथिगणों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने राष्ट्रगान के बाद अपने संबोधन में कहा कि अमृत महोत्सव में शामिल होकर में अपने को भाग्यशाली महसूस कर रहा हुं।
आजादी के मायने बताते हुए कहा कि हमे आजादी बड़ी कठिनाइयों से मिली है इसे संभाले रखना है अब हमारा समय आ चुका है भारत दुनिया पर राज करेगा।कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे उसके बाद हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल एवं आरएसएस पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ ग्रामीणों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी यात्रा बीजपुर बाजार से लेकर एनटीपीसी स्वागत गेट से होते हुए पुनर्वास प्रथम स्थित दुधहिया देवी मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथिगणों के
साथ ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा का जमकर स्वागत किया गया।दुधहिया देवी प्रांगण में बिरहा एवं लोक गीत गायक श्रवण कुमार यादव ने देश भक्ति गीतों से पूरा माहौल देश भक्तिमय कर दिया ग्रामीण देश भक्ति से झूम उठे वही स्कूलों के बच्चों द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमो को सभी ने सराहा।दुधहिया मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास,डाक्टर लखन राम जंगली,ब्रह्मदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता,महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।मुख्य अतिथि लखनराम जंगली ने अपने संबोधन में
उपस्थित जन समूह को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज देश विश्व गुरु बनने की राह पर है देश आत्मनिर्भर बन चुका है आजादी का महत्व हर किसी को समझना होगा।कार्यक्रम में उपस्थित अनिल त्रिपाठी ने जन समूह को संबोधन करते हुए कहा कि स्वाधीनता के 75 वीं वर्षगांठ के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण समाज में राष्ट्रभाव जागरण करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। आज की भी पीढ़ी यह जाने कि देश कैसे स्वतंत्र हुआ ऐसे गुमनाम चेहरे जो हमारे आपके क्षेत्र और आस पास के सेनानी, क्रान्तिकारी, वीर सपूत हैं जिन्होंने देश की स्वाधीनता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी थी ।उन सभी को याद करने के लिए अमृत महोत्सव ग्रामीणों द्वारा मनाया गया जिसका मैं ह्रदय से धन्यवाद करता हूं।इस मौके पर एनटीपीसी रिहंद से महाप्रबंधक (अनुरक्षण)ए के पपनेजा ,महाप्रबंधक (एफ़एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (टीएस) एस श्रीकृष्णा,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस वी डी रवि कुमार के साथ वरिष्ठ अधिकारीगण,रामकुमार मिश्रा, अनित कुमार,अरविंद शुक्ला, मुकेश,नन्दलाल,संदीप गुप्ता,अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष गणेश शर्मा,शिवधारी गुप्ता,उपेंद्र सिंह,एसएन पाठक,संजय गुप्ता,अनिल मेहता के साथ काफी संख्या में ग्रामीण,व्यवसायीगण,महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।