म्योरपुर में स्वत्रंता के 75वे वर्ष गांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन सम्पन्न

60 मीटर लम्बा तिरंगा के साथ तिरंगा यात्रा का भब्य आयोजन

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर खेल मैदान पे शुक्रवार को अमृत महोत्सव का आयोजन अमृत महोत्सव आयोजन समिति म्योरपुर के बैनर तले सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान म्योरपुर खेल मैदान से 60 मीटर लम्बी तिरंगा यात्रा निकाल पूरे गांव मेंभरमण किया गया गांव में भृमण के बाद यात्रा पुनः खेल मैदान में पहुँच एक सभा मे परिवर्तित हो गयी सबसे पहले भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुवात नितेश जायसवाल खण्ड कारवाह म्योरपुर की अध्यक्षता में शुरू हुआ जिसके मुख्य अतिथि डाक्टर ओपी सिंह प्रबन्धक राम अवध सिंह महा विद्यालय जरहा तथा विशिष्ट अतिथि सहदेव तिवारी रहे अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि श्री तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म को नष्ट करने के लिये मुहम्मद गजनबी से लेकर आज तक सनातन धर्म को बर्बाद किया जाए संस्कृत का समूल नष्ट करने के लिये कितने हिन्दुओ का कत्ल कर दिया गया था आज भी हिन्दुओ को।लगातार दबाने का प्रयास किया जा रहा है धर्म परिवर्तन जिसके मुख्य मुद्दा है जरूरत है हमे आपको जागने की हम सब एक है और आगे भी रहेंगे देश की मर्यादा को बनाये रखना है मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि हमारा देश दो सौ वर्षों तक गुलामी की जंजीर जकड़ा रहा था जिसे आजाद कराने के लिये लाखो स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी तब कहीं जाकर हमारा देश आजाद हुआ आज आजादी का 75 अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है आज पुनः भारत देश को गुलाम करने के लिए विभिन्न संगठन ने लगातार प्रयासरत हैं सनातन धर्म को कैसे तोड़ा जाए इस पर वे रातों दिन लगे हुए हैं आज सरकार निशुल्क शिक्षा दे रही है अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें स्कूल में जब बच्चे इतिहास को पड़ेंगे कहीं ना कहीं उनमें देशभक्ति जागेगी कल के भविष्य ही बच्चे हैं अंग्रेज जानते थे कि भारत को अगर गुलाम बनाए रखना है तो शिक्षा से भारत को दूर रखा जाए इसी कारण जात पात का भेदभाव अंग्रेजों द्वारा पैदा किया गया उनका एक ही लक्ष्य था फूट डालो और राज करो इसलिए हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है जो संगठन ने सनातन को कमजोर करने की प्रयास करेगा उसे पैरों तले कुचल दिया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र गुप्ता ने किया इस दौरान सोनाबच्चा अग्रहरि,राम दुलार गोड़, दीपक सिंह,मोहरलाल खरवार,सुजीत कुमार सिंह,जीत सिंह खरवार,विष्णुकांत दुबे,चन्द्र भूषण मिश्रा,दिनेश गुप्ता,अमरकेश सिंह,आशीष अग्रहरि,शशांक अग्रहरि,जितेंद्र अग्रहरि,अशोक मिश्राआदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »