

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की मण्डलशः बैठक भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि महेश चन्द्र श्रीवास्तव व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक मे मुख्य रुप से मतदाता पुनरीक्षण पन्ना प्रमुख, त्रिदेव संरचना व 27 नवंबर को जौनपुर मे आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की समीक्षा की गई व गहन विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन गौरीशंकर मण्डल अध्यक्ष राहुल पटेल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने वृत्त लेते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए संगठनात्मक दृष्टि से बूथ पर जो त्रिदेव की संरचना बनाई गई है इसमें बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी और बीएलए 2(बूथ महामंत्री) यह संरचना को पूर्ण करना अति आवश्यक है। इसी तरह से लाभार्थियों की सूची बनाकर उनसे संपर्क करना सभी शक्ति केन्द्रों के सभी बूथों पर आवश्यक है पूरे देश में 92 करोड लाभार्थियों की संख्या है। इस हिसाब से हर बूथ पर लगभग 200 लाभार्थियों की संख्या अवश्य है जिनसे संपर्क करना मोदी जी और योगी जी के द्वारा किये गये कार्याे की विस्तृत चर्चा करना और आने वाले चुनाव में बढ चढकर हिस्सा लेने के लिए आग्रह करना यह हम सभी कार्यकर्ताओं को करना चाहिए। सभी शक्ति केन्द्र संयोजक और प्रभारी अपने शक्ति केन्द्र के सभी बूथों पर लगातार प्रवास करे और संगठन के कार्यक्रमों की लगातार सूचना दे और सफल बनाने का निरंतर प्रयास करें। मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 21 व 27 तारीख को करना है सभी लोग हर शक्ति केन्द्र पर सदस्यता अभियान चलायेंगे हर बूथ पर 100 नये सदस्यों की संख्या होनी चाहिए आने वाले 27 नवंबर को 12 बजे टीडी कालेज जौनपुर मे बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है सभी बूथ अध्यक्ष कार्यक्रम में सम्मिलित हो ऐसी संगठन की अपेक्षा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि आज हमारे बीच मे उपस्थित काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने एक प्रेरणा प्रस्तुत किया है। एक एक जिले की मण्डलशः बैठक लेने के लिए आज हमारे जनपद में आपकी उपस्थिति हुई है हम सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता जिले के किसी न किसी मण्डल के प्रभारी है। हम सभी मण्डल की लगातार बैठकें कर रहे है। इसको और बूथ स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रयास करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है इन्ही कार्यकर्ताओं के बल पर अभी तक चुनाव जितते आये है और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव मे भी जनपद की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा। बैठक मे मुख्य रुप से घोरावल विधानसभा प्रभारी लालबहादुर सिंह पटेल, विधायक अनिल कुमार मौर्य, मण्डल प्रभारी ओमप्रकाश दूबे, रंजना सिंह, धर्मवीर तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय, कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, सह मिडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, राघो सिंह, दिलिप मौर्य, सुनील चौबे, अरुण पाण्डेय, धर्मेन्द्र शर्मा, बलराम सोनी, सुनील पटेल, मंजू गिरी सहित सभी मण्डलशः मण्डल महामंत्री, मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजक आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal