शाहगंज-सोनभद्र- स्थानीय कस्बे में संचालित गुरुकुल एकेडमी के शिक्षक राजकुमार नागर की मां का मंगलवार को निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रभावती देवी (८०वर्ष) अपने पैतृक शहर वाराणसी पिछले मंगलवार को गयी थी वहीं से अपने बेटी -दामाद के घर सरायमुहाना (बरना) भेंट करने गई थी। बताया जाता है कि दोपहर में निधन हो गया, बाद में अंतिम संस्कार पारिवारिक सदस्यों ने काशी में गंगा नदी के तट पर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal