11 हजार दियों से जगमगाऐगा सोनतट
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- आगामी 19 नवंबर को होने वाले देव दीपावली को लेकर सोन सेवा समिति की तैयारियां जोरो पर है जहाँ समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य लगातार आयोजन को सफल बनाने में लगे हुये हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर चोपन वैरियर के युवाओं ने भी ठान लिया कि अपने सोन घाट को स्वच्छ रखना है और उसी दिशा में राजेश अग्रहरी, महेंद्र केशरी, रामसुन्दर निषाद, अरविंद गुप्ता, बंटी सिंह, निर्मोल सिंह विट्टू, राकेश मोदनवाल, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश, मनीष तिवारी, सुभाष साहनी, सुशील साहनी कामेश्वर विश्वकर्मा, विकास चौबे, सचिन तिवारी, हिमांशु सुर्य, राहुल पटेल, रामबाबू पटेल, विजय साहनी, सुरेश शर्मा मट्टर, दिलिप श्रीवास्तव ,भरत सोनकर,रोहित कुमार,किशून पटेल आदि युवाओं सहित समाजसेविका सावित्री देवी ने हाथ में झाड़ू और फावड़ा लेकर सोनेश्वर महादेव घाट पर सफाई का अभियान शुरू किया और उसी दौरान तत्कालीन जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह की नजर सोनपुल पर से जाते समय घाट की सफाई कर रहे नौजवानों पर पड़ी और उन्होंने अपने वाहन को घाट की तरफ घुमा दिया और घाट पर आकर उन नौजवानों को प्रोत्साहन देते हुए पूछा कि आप यह क्यों कर रहे हैं तो उन लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर साफ सफाई कर रहे हैं साथ ही कार्तिक पूर्णिमा पर काशी के तरह देव दीपावली पर आयोजन करना चाहते हैं और उसी समय जिलाधिकारी महोदय ने उन नौजवानों का हौसला बढ़ाने के लिए वादा किया कि आप के कार्यक्रम में मैं भी उपस्थित रहूंगा और तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं तत्कालीन भाजपा जिला अध्यक्ष वर्तमान सदर विधायक भूपेश चौबे के उपस्थिति में कार्तिक पूर्णिमा 2014 से सोन घाट को स्वच्छ और जगमग करने का अभियान प्रारंभ हो गया और आज चोपन देव दीपावली नगर ही नहीं बल्कि पूरे जनपद के प्रमुख उत्सव में शामिल हो गया। इसी क्रम में आगामी 19 नवंबर को धूमधाम से 11000 दीपक से चोपन नगर के पांच प्रमुख घाट जिसमें सोनेश्वर महादेव केंद्रीय घाट, बजरंग घाट, निषाद राज घाट, नागेश्वरी आश्रम घाट एवं छठ घाट को हजारों दीपक से जगमग करने के लिए स्थानीय सोन सेवा समिति एवं नगर पंचायत चोपन युद्ध स्तर पर लगी हुई है। देव दीपावली महोत्सव में दीपोत्सव के पूर्व 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन, भंडारा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत रंगोली प्रतियोगिता एवं सोन संगीत संध्या के माध्यम से प्रस्तुति का वृहद कार्यक्रम मनाया जाने लगा। सोन सेवा समिति के 2021 के अध्यक्ष रामसुंदर निषाद के नेतृत्व में पूरी समिति निष्ठापूर्वक आयोजन को सफल बनाने में जोर-शोर से लगी हुई है ।