
डॉक्टर रूबी राज सिन्हा
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस
लखनऊ।14 नवंबर ,बाल दिवस- बच्चे हमारे देश का भविष्य है बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उनके साथ मनाया बाल दिवस।
बाल दिवस के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने पेड़ लगाओ ,स्वच्छ भारत ,कचरा, कचरा घर में डालो और समाज को जागरूकता देने वाले कई विषयों पर चित्रकारी करके नन्हे मुन्ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चों से उसमें रंग भरवाया और इन संदेशों की सार्थकता को समझाया।
जानकीपुरम में बसी झुग्गी झोपड़ी के करीब 40 बच्चों ने प्रतिभागी कि जिनको फल बिस्कुट टॉफी कुरकुरे चिप्स और अन्य खाद्य सामग्री भी बच्चों को वितरित की गई बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को पढ़ने के लिए और साथ में उनके माता-पिता को बच्चों को पढ़ाने के लिए भी जागरूक किया गया,, सरकारी स्कूल में किस तरह से बच्चों का दाखिला कराना है और बच्चौ को पढ़ने के लिए और उनके माता पिता को सरकारी शिक्षा और निशुल्क सरकारी सेवाओ कै लिए भी जागरूक किया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal